पटना 22 फरवरी 2024
गुरुवार को आर पी एस टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज, दानापुर, पटना में “उच्च शिक्षा में नैक (NAAC) की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें आई क्यू ए सी (IQ.A.C) के तत्त्वाधान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डा०) ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी पूर्व डीन, (शिक्षा) ए के यू, पटना तथा प्राचार्य पटना ट्रेनिंग कॉलेज, पटना के प्रो० (डा०) आशुतोष कुमार एवं विभागाध्यक्ष (शिक्षा), प्रो० (डा०) ध्रुव कुमार, नालन्दा कॉलेज, नालन्दा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार का शुभारम्भ किया। स्वागत सम्बोधन एवं सेमिनार के विषय का परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डा०) प्रभाकर तिवारी के द्वारा किया गया, जिसमे उन्होने नैक (NAAC) की भूमिका की प्रासंगिकता उच्च शिक्षा में कितना आवश्यक है, इसकी विवेचना करते हुए कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षिका अनामिका कुमारी को सौप दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डा०) ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी ने उच्च शिक्षा में नैक की प्रभावकारी भूमिकाओं से सभासदों का ज्ञानवर्द्धन किये। प्रो० (डा०) आशुतोष कुमार, प्राचार्य, पटना ट्रेनिग कॉलेज इस सेमिनार के विशिष्ट अतिथि ने बहुत ही प्रभावकारी तथा निर्देशात्मक तरीके से नैक के भूमिकाओं को दृष्टिपात कराते हुए सभासदों को नैक (NAAC) के 7 क्राइटेरियाज / खंडो को पुरा करने हेतु आगे आने का आह्वान किया। सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो० (डा०) ध्रुव कुमार, एच०ओ०डी० (शिक्षा) नालन्दा कॉलेज, नालन्दा नें बहुत ही सारगर्भित तरीके से उच्च शिक्षा में नैक (NAAC) की भूमिकाओं का स्पष्टीकरण करते हुए प्रभावपूर्ण विवेचनाओं का प्रस्तुतीकरण करके सेमिनार के स्वरूप को नया आयाम देते हुए इस प्रकार के और भी सेमिनारो को कराने हेतु महाविद्यालय प्रबन्धन को आगे बढ़ने हेतु नई तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया।
इस सेमिनार में महाविद्यालय के बी०एड० तथा एम०एड० के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं विषयानुकुल पेपर प्रजेन्टेसन करके सभासदों को अपने विद्वतापूर्ण प्रदर्शन से प्रभावित किया । इस सेमिनार में प्रो० (डा० ) सत्येन्द्र कुमार यादव, एच०ओ०डी० सांख्यिकी, पटना, साइंस कॉलेज, पटना, प्रो० (डा०) अजय कुमार, पूर्व डीन, (शिक्षा) पी०पी०यू० तथा प्राचार्य, एस०एम०टी०टी० कॉलेज, पटना, प्रो० (डा०) आर०के० अरूण प्राचार्य, इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग (बी०एड०) कॉलेज, पटना, प्रो० (डा०) सतीश कुमार, प्राचार्य, शांति मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नालन्दा, प्रो० (डा०) सहजानन्द शर्मा, प्राचार्य, मिर्जा गालिब टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज, पटना, प्रो० (डा०) अमोला कुमारी, प्राचार्य, तपेन्दु इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एडुकेशन, पटना, प्रो० (डा०) अनुराधा कुमारी, प्राचार्या, एम०एस० कॉलेज, पटना तथा प्रो० (डा०) सुरेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य तुर्की टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने अपने विचारों से सेमिनार में उपस्थित सभासदों का ज्ञानवर्द्धन किया ।
सेमिनार में महाविद्यालय के बी०एड० तथा एम०एड० के सभी प्रशिक्षु शिक्षकगण, व्याख्यातागण, गैर-शैक्षणिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो० (डा०) मदन कुमार ने किया। अन्त में सेमिनार के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न हुआ ।