पटना 22 फरवरी 2024

भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण, पटना द्वारा गुरुवार (22 फरवरी 2024) को मानक मंथन एवं कृषि उपकरण निर्माताओं के साथ बैठक कार्यक्रम का आयोजन नूरसराय, नालन्‍दा में किया गया। भारतीय मानक ब्‍यूरो मानक मंथन का आयोजन नए प्रकाशित मानक एवं ड्रॉफ्ट संशोधन आदि जो आम जनता की प्रतिक्रिया के लिए भेजे जाते हैं, उनके लिए किया जाता है।

मानक मंथन का विषय ” प्रबलित चावल दाना के उत्‍पादन हेतू उपकरण-विशिष्‍टि IS 17853 :2022″ इस संगोष्‍ठी में राजेश कुमार, अध्यक्ष, नालन्दा कृषि क्लस्टर, नूरसराय, सहित कृषि उपकरणों के निर्माताओं ने भाग लिया । भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय के हिमांशु कुमार, वैज्ञा. बी एवं सुधांशु सुमन, वैज्ञा. बी ने बीआईएस लाइसेंस प्रक्रिया और पावर थ्रेशर, पावर टिलर, रोटावेटर, स्प्रिंकलर और कई अन्य प्रमाणित उपकरणों जैसे उपकरणों के प्रमाणीकरण के बारे में प्रस्तुत किया।
वैज्ञा.ई/निदेशक एवं प्रमुख, एस.के. गुप्ता ने उन्हें प्रमाणीकरण के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया साथ ही लघु एवं सूक्ष्म स्तर के उद्योगों के लिए सुविधाओं एवं छूट की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में 25 निर्माताओं ने भाग लिया।
भारतीय मानक ब्‍यूरो की ओर से सुमन कुमार गुप्‍ता वैज्ञा.ई/निदेशक एवं प्रमुख, हिमांशु कुमार (वैज्ञा- बी) एवं सुधाशु सुमन (वैज्ञा- बी) तकनीकी आवश्यक पहलुओं के संबंध में प्रस्‍तुति एवं विवेचना की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.