पटना 23 फरवरी 2024

सदन संस्‍मरण पुस्‍तक” का विमोचन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभापति देवश चंद्र ठाकुर की अध्‍यक्षता में किया गया। बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्‍य स्‍व० केदार नाथ पाण्‍डेय द्वारा सदन में दिये गये महत्‍वपूर्ण भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों को संकलित कर उन्‍हें ”सदन संस्‍मरण” नामक पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित किया गया है।इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्‍व० केदार नाथ पाण्‍डेय जी के द्वारा दिये गये भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों के अध्‍ययन से माननीय सदस्‍यगण को सदन में अनुशासन और शालीनता बनाए रखने, नियमों, परम्‍पराओं और शिष्‍टाचार का पालन करने में मदद मिलेगी।

राज्‍यपाल विश्‍वनाथ आर्लेकर ने कहा कि स्‍व. केदार नाथ पाण्‍डेय जी एक शिक्षाविद् तथा कुशल राजनेता व समाज सेवी थे। उनका पूरा जीवन शिक्षक एवं शिक्षा जगत के लिए समर्पित रहा। सदन में उनके द्वारा दिये गये महत्‍वपूर्ण भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों को संकलित कर उन्‍हें पुस्‍तक का रूप देना एक सराहनीय कार्य है।

सभापति देवश चंद्र ठाकुर ने कहा कि पाण्‍डेय जी के द्वारा दिए गए वक्‍तव्‍यों को संकलित एवं प्रकाशित कर उन्‍हें समर्पित करते हुए मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है। आशा है, सदन की कार्यवाही का अध्‍ययन एवं शोध करनेवालों के लिए यह एक प्रमाणिक संदर्भ ग्रंथ होगा।

पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिंहा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, माननीय उप सभापति बिहार विधान परिषद् डा .(प्रो.) राम चंद्र पूर्वे, अशोक चौधरी, राज्‍य सभा सांसद संजय झा, मुख्‍य सचेतक सतारूढ दल संजय कुमार सिंह, माननीय सदस्‍य सच्चिदानन्‍द राय, राजीव कुमार, रीना देवी, कुमुद वर्मा, प्रो. संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, स्‍व. केदार नाथ पाण्‍डेय जी के सुपुत्र आनंद पुष्‍कर आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed