पटना 25 फरवरी 2024

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के राजकोट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार की संध्या 3.00 बजे कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल फुलवारीशरीफ के नवनिर्मित भवन का किया गया। रविवार को अस्पताल परिसर में आयोिजत उद्घाटन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित 50 बेड (100 तक विस्तारित ) अस्पताल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर रविश कुमार, माननीय सांसद के प्रतिनिधि , मो. आफताब आलम, अध्यक्ष फुलारीशरीफ नगर परिषद् मीना देवी, वार्ड पार्सद के अलावे डॉ. बी. एन. प्रसाद , क.रा.बी. योजना, बिहार सरकार, क.रा.बी.निगम के क्षेत्रीय परिषद के सदस्य गण डॉ. सियाराम शर्मा ,शंकर शाह और उमा प्रसाद बाजपेई भी उपस्थित होकर अपने उद्गार व्यक्त किये । बिहार के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भी उपस्थित हुऐ। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का डॉ राजेश कुमार,चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर नियोजकों , बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों ,विभिन्न श्रम संगठनो के प्रतिनिधयों ,विभिन्न टाई अप अस्पतालों के प्रतिनिधियों एवं चिकित्सक गण के साथ स्थानीय जनता भी उपस्थित हुए तथा अपना बहुमूल्य सुझाव दिया।

चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अस्पताल द्वारा प्रदान किये जाने वाले चिकित्सीय सेवाओं के बारे में विस्तृतजानकारी दी गई । क्षेत्रीय निदेशक ने भी क.रा.बी. निगम के द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी । गणमान्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये । कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने अस्पताल के माध्यम से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सीय सहायता प्रदान करता है। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार केसरी राज्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ. तनुजा, चिकित्सा निर्देशी , डॉ. संतोष कुमार, सीएमओ, ज्योति प्रसाद , उपनिदेशक , सत्यजीत कुमार, सहायकनिदेशक , सचित कुमार, कार्यालय अधीक्षक के अलावे अस्पताल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.