पटना 28 फरवरी 2024
प्रायः यह देखा जा रहा है कि आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है | आज के युग में डाकघर आम लोगों की आवश्यकता का प्रमुख अंग बन गया है जो शहर और सुदूर गाँव में रहने वाले लोगों की बहुत सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है |
पटनावासियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष के द्वारा 28 फरवरी बुधवार को अत्याधुनिक तकनीक से लैस मोबाइल पार्सल वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया I यह पार्सल वाहन पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घुम-घुम कर आमलोगों को पार्सल बुकिंग की सुविधा मुहैया करायेगी I साथ ही इस वाहन के माध्यम से पार्सल वितरण का भी काम किया जाएगा , ताकि ग्राहकों को सही समय पर पार्सल का वितरण सुनिश्चित किया जा सके I
जैसा कि सभी को पता है कि आधुनिक सुचना प्रधोगिकी एवं इंटरनेट के बढते प्रचलन के साथ ही पार्सल और इ-कॉमर्स पार्सल का ट्रैफिक एवं व्यवसाय बहुत तेजी से बढ रहा है I भारतीय डाक विभाग इ-कॉमर्स पार्सल के बुकिंग एवं वितरण में अग्रणी भुमिका निभा रहा है I कुल 22 इ-कॉमर्स कंपनिया बिहार डाक परिमंडल के संपर्क में है एवं डाक विभाग के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अपने सेवा के विस्तार के लिए प्रयासरत है I विगत कुछ महीनो में बिहार डाक परिमंडल में पार्सल की बुकिंग एवं वितरण में बहुत ही तीव्र गति से वृद्धि हुई है I
छोटे निर्यातको की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के द्वारा विभिन्न शहरो में डाक निर्यात केंद्र खोले गए है , जिनके माध्यम से छोटे निर्यातक एवं उधमी काफी आसानी से अपना सामान निर्यात कर पा रहे है I ग्राहकों को त्वरित डिलीवरी अधिसूचना देने के उद्देश्य से डाक विभाग के द्वारा “पोस्टमैन मोबाइल एप” पहले से ही प्रचालन में है I इन्ही उदेश्यों को मद्धेनज़र रखते हुए बिहार डाक परिमंडल के पटना साहिब मंडल के मोबाइल पार्सल बुकिंग एवं वितरण सेवा का उद्घाटन 28 फरवरी बुधवार, को पटना जीपोओ काम्प्लेक्स से अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष , बिहार परिमंडल के द्वारा किया जाएगा I इस सुअवसर पर पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मु०), राजदेव प्रसाद , प्रवर डाक अधीक्षक, पटना , रणधीर कुमार , डाक अधीक्षक , पटना साहिब मंडल एवं अन्य गणमान्य जनों की भी गरिमामयी उपस्तिथि रही I