मोतिहारी, 03 मार्च, 2024
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार पटना द्वारा मोतिहारी में 9 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के साथ आज बाल कला प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आरंभ बच्चों ने बाल संगीत और बाल नृत्य के साथ किया जिसके बाद विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के काउंटर भी लगे जहां पर निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

सुबह से शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम करीब – करीब 1000 लोगों ने हिस्सा हिस्सा लिया और करीब 600 लोगों ने यहां लगे काउंटर पर ऑन स्पॉट निःशुल्क सुविधा भी उठाया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 9 मार्च तक चलाया जाएगा