बांका, 05 मार्च, 2024

बांका के सर्वोदय नगर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर इकाई द्द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता का शुभारंभ किया गया। फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ बांका के वरिष्ठ समाजसेवी महेश्ररी यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में ‘ हमारा संकल्प विकसित भारत’ की थीम पर लगभग 60 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।

इस विशेष चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों तथा किए गए कार्य को चित्रों, सूचना तथा ग्राफिक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, उजाला योजना, मिशन लाइफ, नमामि गंगे पीएम विश्वकर्मा योजना, स्किल इंडिया मिशन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, पीएम किसान, आदित्य एल 1 मिशन, गगनयान मिशन, जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता, रोजगार मेला, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा डिजिटल इंडिया से संबंधित चित्र शामिल हैं।

जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर महेश्वरी यादव , उपस्थित कॉलेज के अन्य शिक्षकों तथा बुद्धस्थली विद्यापीठ के निदेशक बिमल कुमार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं तथा आम जनता को संबोधित करते हुए बांका के वरिष्ठ समाजसेवी महेश्ररी यादव ने कहा कि विकसित भारत के बनाने के लिए प्रधानमंत्री का संकल्प सराहनीय है और इसी संकल्प से 2047 तक भारत एक विकसित और महान देश बनेगा। उन्होंने युवाओं के लिए किए गए कार्यों विशेषकर नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए इसे विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बताया।

उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बुद्धस्थली विद्यापीठ के निदेशक बिमल कुमार मंडल ने कहा कि आज देश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा प्रयास स्वागत योग्य है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इसका अवलोकन करने की अपील की।

जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों चंद्र शेखर रॉय, मुकेश कुमार मिश्रा, नीरज कुमार टंडन, सत्यव्रत कुमार तथा अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से ही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है । कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सत्यम कुमार वर्मा, सोनी कुमारी तथा अन्नू भारती को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल रोवर्स रिक्रियेशन क्लब, जमालपुर, मुंगेर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में नायक का मंचन किया गया, जिसका कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।

बांका जिले में यह चित्र प्रदर्शनी तथा जागरूकता कार्यक्रम आगामी 7 मार्च तक जारी रहेगी, इसमें प्रवेश निःशुल्क हैं

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.