पटना 07 मार्च 2024
एआईसी बिहार विद्यापीठ और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार विद्यापीठ ,सदाकत आश्रम में आर्थिक रूप से महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप की खोज विषयक संगोष्ठी की गई।

इस अवसर पर वे महिलाएं जो निडर होकर स्टार्टअप क्षेत्र में आगे बढ़ती हैं और सपनों को व्यवसाय में और चुनौतियों को अवसर में बदलती हैं ,उनका अनुभव साझा किया गया।
इस अवसर पर एआई सी के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री विजय प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महिलाएं जन्मजात सूक्ष्म प्रबंधक होती हैं और कठिनाइयां और संकटों में भी परिवार का उत्कृष्ट प्रबंधन करती है इसलिए उन में एक सफल उद्यमी का सभी गुण विद्यमान होता है बस आवश्यकता है उन्हें एक सकारात्मक दिशा प्रदान करने की। 21 वीं सदी में स्टार्टअप के क्षेत्र में महिलाओं के लिए अपार संभावनाएं हैँ।
इस कार्यक्रम प्रसिद्ध स्टार्टअप गोवार्स, वीवेहैंड, मिथिंगा वेस्ट मैनेजमेंट , कोको अमृत ने भाग लिया तथा अपने अपने कार्यानुभव जिसमें सपनों को व्यवसाय में तथा चुनौतियों को अवसर में परिणत करने के सफल उदाहरणों से अवगत कराते हुए निडरता से स्टार्ट-अप के सफल संचालन हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर ए आई सी के निदेशक डॉ राणा अवधेश भा प्र से( से नि ), डॉ मृदुला प्रकाश, निदेशक शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय बिहार विद्यापीठ, प्रमोद कुमार कर्ण सी ओ ओ ने स्टार्ट-अप को अपने संबोधन में प्रोत्साहित किया। ई राकेश रंजन, ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा स्टार्ट-अप के वर्तमान परिदृश्य से अवगत कराया।
इस अवसर पर शुभम् पराशर, रौशन तथा प्रेरणा पायल ने आयोजन की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।