पटना 10 मार्च 2024
ओंदा हाउस ,त्रिपोलिया गेट में बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त जी के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन कॉलेज अध्यक्ष डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त , सचिव डॉ अजय प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, डॉ शौकत अली, डॉ अविनाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, संबोधित करते हुए कॉलेज सचिव डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि कई ऐसी बीमारी है, जिसे जनमानस द्वारा असाध्य माना जाता है वैसी बीमारियों की चिकित्सा भी एक्युप्रेशर चिकित्सा द्वारा किया जा सकता है, शरीर को स्वस्थ रहने के लिए एक्युप्रेशर चिकित्सा मानव को ईश्वर का वरदान के रूप में है यह हारमोंस, मेटाबॉलिज्म, रक्त संचार का संतुलन कर निरोगी बनाता है, शिविर में डायबिटीज, गर्दन दर्द, सायटिका , घुटना दर्द, कमर दर्द , माइग्रेन आदि रोगों से पीड़ित स्थानीय सैकड़ो रोगियों की चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई।

शिविर में मुख्य रूप से डॉ संजय कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ रितिका, डॉ शबनम अंसारी, डॉ नासरीन, डॉ काजल, डॉ प्रीति पोद्दार, डॉ रंजना , डॉ हसमुख प्रसाद डॉ उपेंद्र ने चिकित्सा सेवा दिया।