मोतिहारी, 11 मार्च, 2024
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार पटना द्वारा मोतिहारी में फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में आज विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के काउंटर भी लगे जहां पर निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही हैं। आम लोगों ने इस प्रदर्शनी स्थल पर लगे काउंटर पर ऑन स्पॉट निःशुल्क सुविधा भी उठाया।

निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहे “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान के तहत पहली बार वोट करने वालों के लिया वीडियो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ।यह फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम आगामी 13 मार्च तक चलता रहेगा. इसमें सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है।