पटना, 13 मार्च, 2024

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा आज दिनांक 13.03.2024 को पटना में बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स, सामान्य सुविधा केंद्र (CSC), बिहार एवं भोजपुर व समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन होटल आरा ग्रांड, आरा के सभागार में किया गया। पीएम विश्वकर्मा के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान करने की कल्पना की गयी है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस योजना के विभिन्न हितधारकों की मदद से इसके विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी सत्र में योजना के बारे में वृहद रुप से जागरुकता उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विक्रम विरकर,भा॰प्र॰से॰, उप- विकास आयुक्त,भोजपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इस कार्यालय के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सी॰एस॰एस॰ राव,भा०उ०वि०से० ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे अभिषेक कुमार सिंह, सहायक निदेशक, उद्यमशीलता एवं कौशल विकास मंत्रालय, पटना, शैलेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, भोजपुर, राजेश कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, पीएनबी बैंक, भोजपुर, मधु कुमारी महाप्रबंधक प्रभारी, जिला उद्योग केंद्र, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, भोजपुर, आदित्य विजय जैन , महासचिव, भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, भोजपुर, अनिता गुप्ता, जिला संयोजक, लघु उद्योग भारती, बिहार, चंदन कुमार, प्रबंधक, सामान्य सुविधा केंद्र, बिहार, संजीव आजाद, सहायक निदेशक सह भोजपुर जिला समन्वयक, रविकांत, सहायक निदेशक एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विक्रम विरकर,भा॰प्र॰ से॰, उप- विकास आयुक्त,भोजपुर ने बिहार के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख महोदय सी॰एस॰एस॰ राव को बधाई एवं शुभकामनाएँ ज्ञापित की।

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सी॰एस॰एस॰ राव ने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के आवश्यकता को देखते हुई पीएम विश्वकर्मा योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनको प्रारम्भिक सहायता के साथ ही टूलकिट, प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता के माध्यम से उनको जीवन में आगे बढ्ने में सहयोग प्रदान करेगा। कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता, कौशल उन्नयन, बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना, समपार्श्विक मुक्त ऋण तक आसान पहुँच, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना, ब्रांड प्रचार और बाज़ार लिंकेज के लिए मंच प्रदान करना, इस योजना के प्रमुख उद्देश्य था।

कार्यक्रम के में पीएम विश्वकर्मा, सामान्य सुविधा केंद्र द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया, कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कौशल उन्नयन इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में सजीव कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, भोजपुर द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के वित्तीय सहायता अवयव पर भी प्रस्तुति दी गयी। उद्योग संघो के के प्रतिनिधियों द्वारा टूलकिट के महत्व एवं उससे होने वाले मुनाफे पर भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन व स्वागत भाषण सह थीम प्रस्तुतिकरण , इस कार्यालय के सम्राट एम. झा,भा.उ.वि.से. ,सहायक निदेशक ग्रेड-I द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण इस कार्यालय के रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन संजीव आजाद, सहायक निदेशक सह भोजपुर जिला समन्वयक द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.