मुंबई/पटना, 20 मार्च 2024

मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में बदलते समय के साथ, OTT प्लेटफॉर्म्स के उदय ने हमारी मनोरंजन की दिशा को बदल दिया है। इस डिजिटल क्रांति के दौरान, टेंजेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर राज ठाकुर से हमारी बातचीत के अंश प्रस्तुत हैं।

बिहार और सम्पूर्ण देश वासियों को बिहार दिवस की शुब्कामनएं देते हुए राज ठाकुर ने बताया कि वह इस ख़ास मिशन पर निकले हैं जहां वो मौके उपलब्ध करा रहे हैं सभी नए – पुराने कलाकारों को,जिनमें जज़्बा है,जोश है जूनून है कुछ कर गुजरने का लेकिन उचित मौके और संसाधन की कमी ,सही मार्गदर्शन न मिलने के साथ एक प्रॉपर प्लेटफार्म नहीं होने से ये प्रतिभाएं असमय ही दम तोड़ दे रही हैं ,विशेष्कर छोटे प्रदेशों और शहरों में रहकर एक्टिंग,सिंगिंग,राइटिंग,डायरेक्शन,म्यूजिक,क्रिएटिव और टेक्निकल फील्ड में काम करने को और सीखने को उत्सुक नई प्रतिभाओं को सामने लाने के साथ साथ बिहार प्रदेश की जनता तक एक नए किस्म का एंटरटेनमेंट उनकी अपनी ही बोली अपनी ही भाषा में उनके अपने ही लोगों के द्वारा अभिनीत निर्देशित शार्ट फिल्म्स ,वेब फिल्म्स ,म्यूजिक वीडियोज और वेबसेरिएस लेकर आ रहे हैं। इस नए भोजपुरी OTT प्लेटफार्म “टेंजेंट भोजपुरी ” के माध्यम से जो लांच हो रहा है बिहार दिवस के खास मौके पर। जिसे सभी लोग डाउनलोड कर सकते हैं प्लेस्टोर और ऐप्प स्टोर से।

इसी क्रम में राज ठाकुर एक और विशेष पेशकश कर रहे हैं अपने सभी विएवेर्स /उपभोक्ताओं और सब्सक्राइबर्स को जिसके अंतर्गत टेंजेंट OTT पर मौजूद विंडोज को देखने के लिए अपना फेवरेट सब्सक्रिप्शन पैक खरीद कर सभी उपभोक्ता अब कमाई भी कर सकेंगे। यानि सिर्फ वीडिओज़ देखते जाइये टेंजेंट OTT पर और मनोरंजन के साथ कमाते भी जाइये ,क्यूंकि राज ठाकुर का मानना है की एंटरटेनमेंट के साथ आम जन मानस को कुछ कमाने का मौका भी मिल जाये तो सोने पे सुहागा हो जाए।
टैलेंट यानि प्रतिभाओं को सही मौके उपलब्ध कराने के इस विशेष मिशन में राज ठाकुर और टेंजेंट OTT को साथ मिला है फिल्मसिटी बिहार का,जो स्थानीय प्रतिभाओं को बिहार में ही अवसर दिलाने का बीड़ा उठा चुके हैं। राज ठाकरे ने फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्होंने टेंजेंट भोजपुरी OTT में स्थानीय नवोदित कलाकारों और फिल्मकारों को अवसर प्रदान करने फैसला किया है। उन्होंने बताया की फिल्मसिटी की टीम टेंजेंट भोजपुरी OTT प्लेटफार्म के लिए कई फिल्मो का निर्माण कर रही है।
राज ठाकुर ने आगे की बातचीत में हमें टेंजेंट OTT के बारे में विस्तार पूर्वक जो खास बातें बताये वो अपने पाठकों को नीचे विवरण में पढ़ने को मिल जायेगा :
टेंजेंट OTT का उदय :
टेंजेंट OTT का विचार एक रात में नहीं आया;यह एक ध्यान से तय की गयी प्रक्रिया का फल है।
मौजूदा मनोरंजन एवं एक्टिंग,सिंगिंग ,डांसिंग ,फिल्म मेकिंग अदि इत्यादि के सिस्टम में मौजूद लूप होल्स से परिपूर्ण ढांचे में सुधार की कोशिश के कारण जन्म हुआ टेंजेंट OTT का विशेष प्रस्ताव एवं विशेष कार्यक्रमों के साथ जिनकी प्रस्तुति अपने अलग ही अंदाज़ में करता है टेंजेंट OTT । जिसे विभिन्न समय ,परिस्थितियों और पसंद में भिन्नता लिए हर ऐज ग्रुप के व्यक्तियों ,परिवारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है .

एस्पिरिंग टैलेंट का समर्थन :
टेंजेंट Ott और टेंजेंट भोजपुरी सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए नहीं है ; अपने पहले एक्सपेरिमेंट में सफल रहते हुए अपने बांग्ला भाषी उपभोक्ताओं के लिए तैयार किये हुए OTT प्लेटफार्म टेंजेंट बांग्ला के ज़रिये वेस्ट बंगाल ,नार्थ बंगाल में रॉ टैलेंट को पहचानकर काम देने की सफल प्रक्रिया को बिहार में दोहराने की सोच के साथ युवा टैलेंट के लिए एक सच्चा प्लेटफार्म प्रस्तुत करने का उद्देश्य मन में लिए राज ठाकुर ने लांच किया है टेंजेंट भोजपुरी। आम उपभोक्ताओं के साथ साथ लोकल टैलेंट की आवश्यकता को समझकर उन्हें और अवसर प्रदान करता है ये मंच जिससे बिहार फिल्म ,मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग का विकास हो ।

सभी के लिए व्यापक मनोरंजन :
अपने दर्शकों के टास्ते ,ऐज और पैटर्न को समझते हुए,टेंजेंट OTT एक सस्ता सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रस्तुत करता है, जो गुणवत्ता से भरपूर मनोरंजन को पहुँचाने का प्रयास करता है वो भी बहुत कम कीमत पर।

टेंजेंट पॉडकास्ट :
कहानियों /ऑडियो विज़ुअल स्टोरीज की शक्ति और अपने फोल्लोवेर्स की ज़रुरत को महसूस करते हुए, टेंजेंट ने OTT पॉडकास्टिंग की ओर भी कदम बढ़ा कर टेंजेंट पॉडकास्ट लांच किया जो, एक विशेष कानो में रस घोल देने वाली आवाज़ों और ग्रिप्पिंग स्टोरीज का ख़ास अनुभव प्रस्तुत करता है। मूल रूप से देसी और हर एक जेनर की विशेष कहानियों पर ध्यान केंद्रित करके,टेंजेंट पॉडकास्ट विशेषकर स्टोरी लिस्टनर्स यानि कहानी सुनने में रूचि रखने वालों के लिए बनाया गया है,जिसमे स्थलीय कहानियों का समृद्ध संसार है।

भविष्य की ओर :
सम्पूर्ण स्वदेसी टेंजेंट OTT को विशेष रूप से तैयार किया गया है ,जहां शार्ट फिल्म /वेबसेरिएस /सांग्स अदि के मेकिंग बजट को फिरसे परिभाषित करने की कोशिश की जा रही है। नई फिल्म मेकिंग टेक्निक्स से बनकर तैयार ये एंटरटेनमेंट की सामग्री सुसज्जित है शानदार कहानियो और चरक्टेर्स से हम सब के लिए जिसके साथ अर्निंग और एंटरटेनमेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं सभी विएवेर्स इस प्लेटफार्म में , अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तृत होने का इरादा दिल में लिए ,राज ठाकुर का लक्ष्य है कि टेंजेंट OTT को एक विश्वसनीय मनोरंजन शक्ति के रूप में स्थापित किया जाये। टेंजेंट OTT युवा टैलेंट और मनोरंजन प्रेमियों के लिए एक आशा की किरण है। जिससे इस विश्वास को पुनः स्थापित किया जा सके की खुली आँखों से देखे गए सपने भी सच होते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.