पटना 05 अप्रैल 2024

शुक्रवार  को बिहार में गया जिले के गुरारू प्रखंड के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम के गेंहू खरीद केद्र गुरारू पर रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गैंहू की पहली खरीद हुई | प्रथम खरीद के दौरान किसान  श्री सतेंद्र प्रसाद सिंह से 51.5 क्विंटल गेंहू ख़रीदा गया जिसका भुगतान रू.2275/- प्रति क्विंटल के हिसाब से बिना किसी कटौती के किसान के बैंक खाते में एक घंटे के भीतर कर दिया गया | मंडल प्रबंधक श्री जनार्दन पासवान ने गेंहू खरीद केंद्र पर उपस्थित किसानों को माला पहना कर सम्मान पूर्वक विधिवत खरीद का उद्घाटन किया l क्रय प्रभारी श्रीमती सीमा ओरैया द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से गैंहू की खरीद को ऑनलाइन संपन्न किया तथा खरीद के एक घंटे बाद ही किसान के खाते में भुगतान प्राप्त हो गया |  खरीद के दौरान केंद्र पर उपस्थित श्री कैलाश चंद बैरवा, सहायक महाप्रबंधक (अधिप्राप्ति) बिहार क्षेत्र ने बाताया कि इस वर्ष गैंहू खरीद हेतु  भारतीय खाद्य निगम द्वारा 150 गेहूँ खरीद केंद्र सभी जिलों में खोले हैं जिन पर गेंहू खरीद का कार्य शुरू हो चुका है ।इसी तरह बिहार के अन्य मण्डल कार्यालय द्वारा भी आज खरीद हो चुकी है जो इस प्रकार है।

मण्डल कार्यालय हाजीपुर

मण्डल कार्यालय हाजीपुर के अंतर्गत सिवान जिले में दरौंडा गेहूँ खरीद केंद्र में 17 क्विंटल गेहूँ की खरीददारी के बाद भुगतान एक घंटे के भीतर बैंक खाता में कर दी गयी ।

मण्डल कार्यालय मोतीहारी

मण्डल कार्यालय मोतीहारी के अंतर्गत गेहूँ खरीद केंद्र में 26.22 क्विंटल गेहूँ की खरीददारी हुई एवं भुगतान एक घंटे के भीतर बैंक खाता में कर दी गयी ।

मण्डल कार्यालय दरभंगा

मण्डल कार्यालय दरभंगा के अंतर्गत गेहूँ खरीद केंद्र मधुबनी में 10 क्विंटल गेहूँ की खरीददारी हुई एवं भुगतान एक घंटे के भीतर बैंक खाता में कर दी गयी ।

मण्डल कार्यालय मुजफ्फरपुर

मण्डल कार्यालय मुजफ्फरपुर के अंतर्गत गेहूँ खरीद केंद्र सीतामढ़ी में 14 क्विंटल गेहूँ की खरीददारी हुई एवं भुगतान एक घंटे के भीतर बैंक खाता में कर दी गयी ।

मण्डल कार्यालय, बक्सर

मण्डल कार्यालय, बक्सर के अंतर्गत गेहूँ खरीद केंद्र रोहतास, कैमूर में 32 क्विंटल गेहूँ की खरीददारी हुई एवं भुगतान एक घंटे के भीतर बैंक खाता में कर दी गयी ।        निगम द्वारा उपज का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य रू.2275/- प्रति क्विंटल की दर से करना है तथा किसी भी दशा में 48 के भीतर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है |  किसान भाइयों से अनुरोध है कि नजदीकी  खरीद केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल पर करवाएं तथा सहकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें | सहायता के लिए निशुल्क हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। बिहार राज्य में 5000 से अधिक केंद्र कार्यरत है जिनपर पैक्स, व्यापर मंडल, नैफेड, एन सी सी ऍफ़ तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है और खरीद से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन माध्यम से ही की जा रही है |   किसानों से अनुरोध है कि बिचौलियों के बहकावे न आवें तथा गेंहू को औने पौने दाम में बेचने के बजाय संस्थागत सरकारी गेंहूं खरीद केन्द्रों पर  समर्थन मूल्य पर ही विक्रय करें और इसका भुगतान 48 घंटे के भीतर अपने बैंक खाते में प्राप्त करें ।  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.