बिहार शरीफ,नालंदा 05 अप्रैल 2024

शुक्रवार की दोपहर बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खानखा नवा टोली मोहल्ले में पैसे के लेनदेन को लेकर गोलीबारी की घटना घटी। इस घटना में पास से गुजर रहे एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मोहम्मद हारु का जमीन कारोबार को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल आ रहा था। पड़ोसी पैसे देने में टालमटोल कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह पैसे की मांग की गई तो पड़ोसी उनके साथ बदतमीजी करने लगे व गाली गलौज करने लगे। इसी दरमियान पड़ोसी की ओर से कुछ व्यक्ति हथियार के साथ मेरे घर के समीप मारपीट एवं फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की घटना में खानखा नवा टोली निवासी स्वर्गीय शेख करीम के 60 वर्ष के पुत्र मोहम्मद मूसली के दाहिने पैर में गोली जा लगी। लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी संभावनाओं पर नजर रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के समीफ पेट्रोलिंग व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.