पटना 06 अप्रैल 2024

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मलेंदु वर्मा को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया। निर्मलेंदु वर्मा पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहें हैं।

नवमनोनीत पार्टी कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा ने अपने मनोनयन पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया है।

निर्मलेंदु वर्मा के कोषाध्यक्ष बनने पर ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, कुमार आशीष, स्नेहाशीष बर्धन पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.