वाल्मीकिनगर,07 अप्रैल 2024

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजवा वन प्रमंडल 2 से सटे वनवर्ती इलाकों में मौसम के बदलते ही वन्य जीवों का चहलकदमी काफी बढ़ गया है।जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है।

आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में किसी न किसी वन्य जीवों की चहलकदमी देखने या सुनने को मिलता है।इसी क्रम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एनपीसीसी गड़क कॉलोनी निवासी गोपाल साह के घर में वन्य क्षेत्र से भटक कर एक विषैला वन सुंदरी सांप जा घुसा।परिजनो द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई।इस सूचना पर स्नैक कैचर की टीम घटना स्थल पर पहुंच कड़ी मसक्कत के बाद वन सुन्दरी सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार ने बताया कि वन सुंदरी सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।गर्मी की दबिश ज्यादा होने से सरीसृप वर्ग के प्राणी वन्य क्षेत्र से चहलकदमी करते हुए रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।लोगों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.