बगहा,08 अप्रैल 2024
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है, एक वर्ष में कुल चार नवरात्रि आती है पहले चैत्र नवरात्रि दूसरा शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि….हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाती है….चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ होने के साथ ही नया हिंदू वर्ष भी आरंभ होता है….चैत्र नवरात्रि का लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना और मंत्र उच्चारण किया जाता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर देवी दुर्गा पृथ्वी लोक आती है और अपने सभी भक्तों की हर एक मनोकामना को पूर्ण करती है इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू हो रहे हैं और समापन 17 अप्रैल को रामनवमी पर होगा। जिसको लेकर बगहा,वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज,बेतिया आदि के कई ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में इसकी तैयारी कर ली गई है।वही बगहा और वाल्मीकिनगर के ऐतिहासिक नर देवी मंदिर, मदनपुर माई स्थान,काली स्थान, चंडी स्थान, शितला मंदिर,बगहा 01,दुर्गा मंदिर बगहा दो के मंदिरों में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से पहुंचते हैं जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी मेला परिसर के लोगों ने कर लिया है, मूर्तिकार मूर्ति बनाकर अंतिम रूप देने में लगे हैं वहीं विधि विधान से पूजन करने को लेकर पूजा समिति के लोग समानने जुटाjमें लगे हैं।वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपादा तिथि इस वर्ष 8 अप्रैल को रात 11:50 से शुरू हो जाएगी जो अगले दिन यानी 9 अप्रैल 2024 को रात को 8:30 पर खत्म होगी ऐसे में वह दिया अतिथि के आधार पर चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगी किस वर्ष से चैत्र नवरात्रि के पहले दिन स्वार्थ से दे और अमृत योग रहेगा वैदिक ज्योतिष में इन योग में पूजा बहुत ही शुभ व फलदाई माना जाता है