पटना,09 अप्रैल 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि पूरे देशभर में लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जाना जाता है। लालू परिवार ने हमेशा सत्ता को अवैध धनोपार्जन का जरिया समझा और जब भी उन्हें मौका मिला तो गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूटने-खसोटने का काम किया। इनके सत्ता में आने का एकमात्र मकसद लूट मचाकर अपना खजाना भरना होता है।

  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज पूरे प्रदेश में घुमकर नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कामों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहें है मगर वें अपने माता-पिता के 15 सालों के शासनकाल की चर्चा नहीं करते हैं। उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि राज्य का मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष होता है और सरकार कोई भी निर्णय मंत्रीपरिषद के सहमति से ही करती है इसलिए तेजस्वी यादव जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चारा घोटाले को अंजाम दिया और जब यूपीए की केंद्र सरकार में रेलमंत्री बने तो जमीन घोटाला और रेलवे होटल टेंडर घोटाला किया। गरीबों के नाम पर सत्ता हासिल कर उन्होंने सिर्फ अपनी गरीबी दूर की और अपने बेटे-बेटियों के लिए गैरकानूनी ढंग से अकूत संपत्ति बनाई। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि रोजगार के नाम पर राजद जनता को भरमा रही है। रेलवे में ग्रुप ‘‘डी’’ की नौकरी के बदले गरीबों का जमीन हथियाने वाले लोग कभी युवाओं के हिमायती नहीं हो सकते हैं।

तेजस्वी यादव यह बताएं कि उनके माता-पिता के शासनकाल में कितने युवाओं को रोजगार मिला था? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के 15 सालों में हुए अनेकों घोटाले के कारण बिहार आर्थिक रूप से पिछड़ चुका था लेकिन आज वही बिहार देश में सबसे सबसे अधिक विकास दर से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केंद्र में रेलमंत्री और कृषि मंत्री थे और विगत 18 वर्षों से बतौर मुख्यमंत्री बिहार की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप विपक्ष ने नहीं लगाया। नीतीश कुमार की बेदाग और ईमानदार छवि ही उनकी पहचान है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.