बगहा,10 अप्रैल 2024

बगहा नगर व अनुमंडल में ईद -उल -फितर की नमाज़ की तैयारी ईदगाह और मस्जिदों में लगभग पूरी कर ली गई। गुरुवार को ईद -उल -फितर की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी जाएगी ज।जिसको लेकर बगहा के सभी ईदगाह और मस्जिदों में साफ-सफाई आदि सभी तैयारी पूरी की गई हैं।

बगहा के मुफ्ती गयासुद्दीन कासमी,हाफिज अब्दुल मजीद कासमी,मुफ्ती मौलाना हाकिम आदि ने बताया कि मुसलमान भाइयों द्वारा 30 दिन के रोजा पूरा होने के बाद ईद -उल -फितर की नमाज पढ़ाई जाती है। ईद के नमाज से पहले लोगों को फितरा अता कर दे। इसके साथ ही ईद में मिस्किन,मजलूमों और गरीबों की मदद करे। अल्लाह इसका सबाब देता है। वही बगहा के बाजारों में भी ईद के चांद रात के दिन सेवाईयों,कपड़ों की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग सेवइयां और नया कपड़ा खरीदते नजर आए। मौलाना मुफ्ती अब्दुल मजीद कासमी ने बताया कि बगहा के अलग-अलग ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ाई जाएगी। जिसमें डुमवलिया उर्दू स्कूल ईदगाह में 7:30 बजे ,पटखौली ईदगाह में 8 बजे,मस्तान टोला ईदगाह 8:15 बजे,अंजुमन पवारिया टोला 7:45 बजे,रतन माला में 7:00 बजे,बगहा बाजार ईदगाह में 8 बजे सुबह में ईद -उल- फितर की नमाज अता की जाएगी। बगहा अनुमंडल में भी अन्य जगहों पर अलग-अलग समय पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर हर ईदगाह और मस्जिदों के बाहर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है।नगर व प्रशासन के लोगों ने ईद उल फितर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.