पटना 10 अप्रैल 2024

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिहार की काराकट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पीआर ओ संजय भूषण पटियाला ने जानकारी साझा करते हए कहा की एनडीए से टिकट नहीं मिलने के बाद अब पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बताते चलें कि BJP ने आसनसोल से दिया था उन्होंने ने निजी कारणों का हवाला देकर असनसोल सीट छोड़ने की घोषणा की थी। दरअसल पवन सिंह काराकट सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। जबकि काराकाट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है। वहीं भाकपा माले की तरफ से राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

पवन सिंह सोशल मीडिया साइट X पर चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि पर काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । जय माता दी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.