10 अप्रैल 2024
जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट पल्लवी पटेल और अजित पटेल भी उपस्थित रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने आरजेडी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत रत्न ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को लेकर बड़ी- बड़ी बातें करने वाले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समुदाय को कम सीटें देकर उनका अपमान किया है। खुद को अति पिछड़ा समुदाय का झूठा हितैषी बताने वाले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के दिल में इस समुदाय के लिए कितना सम्मान है इसकी सारी सच्चाई लोगों के सामने आ गयी है।
इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने आरजेडी से कुछ गंभीर सवाल पूछे:
- ‘इंडी’ अलायंस में आरजेडी को मिली 23 सीटों में से पार्टी ने अति पिछड़ा समुदाय को महज दो सीटें देकर उनके साथ ये कैसा सामाजिक न्याय किया है?
2.आरजेडी ने अपने घोषित 23 उम्मीदवारों में से करीब 11 फीसदी अति पिछड़ा समुदाय के लोगों को ही टिकट दिया है क्या ऐसा कर उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं किया है? - आरजेडी ने टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की भागीदारी की अनदेखी कर क्या उनका राजनीतिक संहार करने का काम नहीं किया है?
- क्या ये सही नहीं है कि जब वोट लेने की जब बात हो तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को अति पिछड़ों के प्रति प्रेम छलकने लगता है और
जब उन्हें राजनीति में भागीदारी देने की बात आती है तो आरजेडी नेता इस समुदाय को हाशिए पर धकेलने का काम करते हैं?
- हम पूछना चाहते है कि क्या आरजेडी का अति पिछड़ों के प्रति प्रेम महज दिखावा नहीं है? पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते राज्य में जाति आधारित गणना करायी जा सकी और हमारी पार्टी ने अति पिछड़ा समुदायों के लोगों को उनका वाजिब हक दिया।
पार्टी प्रवक्ताओं ने इस मसले पर आरजेडी को जवाब देने की चुनौती भी दी और कहा कि उन्हें हमारे सवालों का तर्कों के साथ उत्तर देना चाहिए।