औरंगाबाद,12 अप्रैल 2024

कोऑपरेटिव अध्यक्ष संतोष सिंह ने लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में सदर प्रखंड के ओरा गाँव का दौरा किया और मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने का अपील किया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को गिनाते हुए समर्थन का अपील किया। प्रधानमंत्री के कार्यों को गिनाते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का अपील किया तथा बताया नरेन्द्र मोदी का संकल्प है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती है।

मुद्रा योजना के माध्यम से लोगों को व्यवसाय करने में मदद मिल रहा है। सांसद सुशील कुमार सिंह का भागीरथी प्रयास से ही उत्तर कोयल नहर परियोजना जो वर्षों से लंबी था आज अंतिम रूप में है। आने वाले दिनों में किसानों के खेतों में पानी मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रयास है कि आज किसानों को भी किसान निधि सम्मान मिल रहा है। उन्होंने अंतिम संबोधन में यह भी कहा कि सुशील सिंह को भारी मतों से जीता कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हाथों को मजबूत करें और 400 पार का आंकड़ा सत्य करने में नरेंद्र मोदी की मदद करें। उक्त मौके पर मधेश्वर सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह पैक्स अध्यक्ष, सुधीर कुमार भाजपा नेता, तारा सिंह, संजय गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष, अजीत कुमार मंडल उपाध्यक्ष के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.