पटना 13 अप्रैल 2024

बिहार खादी हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर को निर्वाचन आयोग ने बिहार राज्य में वोटरों को जागरूक करने का दायित्व सौंपा है। प्रदेश में प्रथम चरण में जिन चार लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है, वहां आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मैथिली ठाकुर खादी मॉल आई और उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महा त्यौहार है जिसमें हर भारतवासी को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना चाहिए।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि हर त्यौहार का अपना पहनावा होता है। लोकतंत्र के महा त्यौहार का पहनावा खादी ही हो सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के दौरान चरखा को हथियार बनाया और खादी एवं ग्रामोद्योग को हर व्यक्ति की मजबूती का माध्यम। लोकतंत्र में हर मतदाता महत्वपूर्ण होता है। हर वोट अनमोल है इसलिए वोट देने जरूर जाएं। खादी पहनकर वोट करें तो सोने पर सुहागा जैसा होगा।

इस अवसर पर बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने भी सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की और कहा कि मतदान महादान है। देश के नागरिक जितने ज्यादा जागरूक होंगे, देश उतना मजबूत होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.