राजगी,13 अप्रैल 2024

:राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में 2020 बैच के 1903 पर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड का आयोजन किया ।मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी सभी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई । इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया इसके बाद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दल ने परेड की सलामी दी।

पुलिस महानिदेशक आरएस भारती ने कहा कि आगामी 1 जुलाई से बिहार की पुलिसिंग बदल जाएगी। नए कानून 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे और इन कानून के प्रावधानों एवं टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अनुसंधान एवं विचरण का क्रियान्वयन अधिक से अधिक वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने डिजिटल पुलिस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपराध एवं अनुसंधान की प्रकृति तेजी से बदल रही है और नए तरह के अपराध हो रहे हैं, जिनके नियंत्रण में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग एवं अनुसंधान तकनीकी की आवश्यकता है। इस दौरान बिहार पुलिस अकादमी के निर्देश भृगु श्रीनिवास ने प्रसिद्ध पुलिस अवर निरीक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें इमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वही दीक्षांत परेड समारोह के बाद शौर्य पराक्रम प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने हयात अंगेज करतब दिखाए। जिसमें बाइक स्टंट के अलावे संस्कृति कार्यक्रम भी शामिल था। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रशासन वीणा कुमारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्मिता समान सहित कई लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.