पटना 14 अप्रैल 2024
सूर्य उपासना से जुड़ी लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार को भर में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सोमवार को सुबह में छठ व्रती उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ पर्व का पारण करेंगी। शनिवार को दिनभर उपवास रखते हुए छठ व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ खरना की थी। पटना सहित राज्य के अधिकतर घाटों और तालाबों में हजारों की संख्या में छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दी। कई स्थानों पर छठ व्रतियों ने छत पर ही छोटे तालाब बनाकर अस्ताचल भगवन सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित किया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
हिलसा के बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा में अवस्थित शिव सरोवर में भी हजारों की संख्या में छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दी। इसके अलावे हिलसा के कृष्णापुर, धर्मपुर, द्वारिका विगहा, ब्रह्मस्थान, लोहंडा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दी गई है। हिलसा नगर परिषद छठ व्रतियों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था कर रखी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। स्थानीय अधिकारी भी कंट्रोल स्थल पर छठ मेले का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते दिखे । साथ ही सुरक्षा कर्मी तालाब में बनाये गए अस्थायी वॉच टावर से नजर रखे हुए थे। लेकिन जितना भीड़ होना चाहिए था , उतना भीड़ नहीं हुई है। कारण है सुर्य मंदिर तालाब का जिर्णोद्धार कराया जा रहा है। हालांकि जिस तरहसे मंदिर को सजाया गया है। नगर परिषद हिलसा के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद देखें गये नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार पुरी तरह से मुस्तैद देखें गये।