पटना 14 अप्रैल 2024
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ मोदी की गारंटी को विकसित भारत का संकल्प पत्र बताया। इस संकल्प पत्र पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व व पीएम श्री नरेंद्र मोदी को समावेशी विकास के आयाम को गढ़ता मोदी की गारंटी को जारी करने पर बधाई दी। श्री पांडेय ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर में लगभग 80 करोड़ जनता इसके लाभुक होंगे, वहीं बिहार में लगभग 9 करोड़ इस योजनाअंतर्गत लाभुकों की संख्या हैं। यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों – युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है। पिछले कुछ सालों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है। इस सफलता को देखते हुए, मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये की ऋण की सीमा को 20 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। जिससे बिहार जैसे प्रदेश में पलायन रुकेगी और युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ेगी।
श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनवाकर दिए हैं, अब 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनवाने का संकल्प सराहनीय है। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लगभग 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन के माध्यम से मुफ्त गैस सिलिंडर दिया गया और अब पाईप से सस्ती रसोई गैस पहुंचाने का कार्य तेजी से होगा। बिहार में उज्जवला योजना का लाभ लगभग 1 करोड़ मां – बहनों को मिल रहा है। पूर्व में 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया गया अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प केंद्र की उन्नत नीति है। बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण पहल है।
श्री पांडेय ने कहा कि संकल्प पत्र में कहा गया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रमुखता से लागू किया जाएगा। वहीं महिलाओं के लिए स्वस्थ्य जीवन सुनिश्चित करते हुए एनीमिया, स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। किसानों को मिलने वाली 6 हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता जारी रहेगी। जिससे बिहार के लगभग 75 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। 70 साल की उम्र से ऊपर के हर वर्ग के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से जोड़ना सराहनीय है। देश में अब वन नेशन और वन इलेक्शन को साकार करने का संकल्प लेकर भाजपा आगे बढ़ेगी। यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लाया जाएगा। पेपर लीक कानून व श्रमिक कल्याण योजना भी इस संकल्प पत्र की खासियत है। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, सेमी कंडक्टर, कॉन्ट्रेक्टिंग, कॉमर्शियल हब होगा। दुनिया के बड़े-बड़े इकोनॉमी सेंटर भारत में होंगे। भारत ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर और ग्लोबल इंजीनियरिंग सेक्टर का हब पीएम मोदी जी के नेतृत्व में बनेगा। अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।