औरंगाबाद, 5 अप्रैल 2024
तेजस्वी यादव ने कुटुंबा के बभनडी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए पर तंज कसा और जमकर निशाना साधा।

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार अभय कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। तेजस्वी ने कहा कि अगर देश और संविधान बचाना है तो इंडिया गठबंधन को वोट करना होगा। उन्होंने एनडीए को झूठ बोलने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि देश मे बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और एनडीए लोगों को बरगलाने में जुटी हुई है।