बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की होने वाली चुनावी सभा स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डॉ कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, माननीय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की गरिमामाई उपस्थिति रहेगी।

डॉ कुमार ने बताया है इस चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए एनडीए बीजेपी के द्वारा 24 टीम बनाई गई है और इस टीम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मंत्री रत्नेश कुशवाहा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा, जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, गोपाल यादव, रंजन सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा उपाध्यक्ष अजय तन्नी, वरिष्ठ नेता सुनील सिन्हा, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहनी, रौनक सेठ, प्रेम सागर, दीपक दीपू, मनोज सिन्हा समेत दर्जनों कार्यकर्ता लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ कुमार ने बताया जिले के 24 प्रखंड 10 विधानसभा से बड़ी संख्या में एनडीए के नेता, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहेंगे। यह रैली ऐतिहासिक होगी और माननीय प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने का मगधवासियों को शुभ अवसर मिलेगा। डॉ कुमार ने मगधवासियों से आवाहन किया है कि इस ऐतिहासिक रैली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के संबोधन को सुनकर लाभ उठाएं।
![]()
