बेतिया,17 अप्रैल 2024
बेतिया जिला अंतर्गत नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दीकी ने यूपीएससी की परीक्षा में 762वां रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।शहंशाह सिद्दीकी ने आखिरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

शहंशाह सिद्दीकी के इस सफलता से पूरे घर परिवार,मोहल्ले सहित जिला में खुशी का माहौल है।नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 3 निवासी सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद रिजवनुल्लाह और मां शबरून नेशा के पुत्र हैं।वे चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे थे।अब आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे।अपनी इस कामयाबी का श्रेय शहंशाह ने अपने माता-पिता व भाई शाहनवाज रिजवान व अपने गुरुजनों को दिया है। शहंशाह ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नगर के ही प्लस टू उच्च विद्यालय और इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने टीपी वर्मा कालेज से किया। उसके बाद वह दिल्ली चले गये और वहा सेल्फ स्टडी से यूपीएससी की परीक्षा को पास कर गए शहंशाह के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।पूरे परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी जाहिर किये।
![]()
