रजौली,नवादा,17 अप्रैल 2024

अनुमण्डल मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली में रजौली एवं हिसुआ विधानसभा के बूथों पर तैनात कर्मियों को कागजात के अलावे अन्य चुनाव सामग्री देकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. डिस्पैच सेंटर बने विभिन्न कोषांगों द्वारा सेक्टर पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पीठासीन समेत अन्य कर्मी आपस में समन्वय बनाते दिखे.

सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर आदि आदान-प्रदान किया ताकि सामान्य से लेकर विषम परिस्थितियों में एक-दूसरे से सम्पर्क साधा जाए.चुनाव को लेकर बजरंगबली चौक पर कर्मियों एवं पुलिस बलों की आवागमन बढ़ी हुई है.वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा डिस्पैच सेंटर का लगातार मोनेटरिंग किया जा रहा है.गुरुवार को ईवीएम मशीन आदि देकर पीठासीन पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों बूथों पर भेजा जाएगा.रजौली प्रखंड में लोकसभा चुनाव के लिये 338 बूथ हैं.जिसमें 161 बूथ संवेदनशील,102 बूथ नक्सल तथा 75 बूथ सामान्य हैं जो कुल मिला कर 338 बूथ होता है. प्रखंड में एक नगर पंचायत समेत कुल 14 पंचायत है.प्रखंड में कुल महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 37 हजार 441 है.जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में अपने अपने मत का प्रयोग करें.सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.साथ ही बुजुर्ग एवं लाचार मतदाताओं को बूथ तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के संसधानों की भी व्यवस्था की गई है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.