पटना.19 अप्रैल, 2024
कटिहार में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कटिहार के बंद पड़े दोनों जूट मिलों की समस्या को मुखरता से उठाते हुए कहा कि हम कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने मक्का और मखाना के खेती और फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर अपने गठबंधन के विजन को जनता के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और उमड़े जनसैलाब ने यह संदेश दे दिया है कि कटिहार सहित सीमांचल के जिलों के विकास के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।
अपने संबोधन में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा के नेता खुलेआम संविधान बदलने के लिए अपनी जीत का आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बताया और कहा कि अपने नेताओं और प्रत्याशियों के द्वारा बार बार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाएं संविधान को बदलने की बात कहने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने का कुत्सित प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है इससे आम जनता को सजग रहने की जरूरत है। बिहार से वोट लेकर 10 वर्षों से शासन में हैं लेकिन बिहार को मजदूर कारखाना बनाकर रखना चाहते हैं और यहां के विकास पर कुंडली मार कर बैठे हैं। हमने बिहार में सरकार बनाई तो 5 लाख सरकारी नौकरियां दी, आगे और युवाओं और किसानों का कल्याण होता लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबड़ा गए और खरीद फरोख्त की राजनीति के माध्यम से सरकार को अस्थिर किया। विपक्ष को बदनाम करने के लिए ईडी सीबीआई आईटी के झूठे केस चला दिए गया और जो नेता बीजेपी में शामिल होते गए उसे ये अपनी वाशिंग मशीन में साफ करते गए और केस बंद करने लगे। 23 विपक्षी नेताओं के भाजपा में शामिल होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई रुक गई या बंद हो गई।
मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपने प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री कहते हैं कि असली पिक्चर अभी बाकी है और यह 10 साल ट्रेलर था और इस ट्रेलर में ही देश को 1200 का सिलिंडर, 100 रुपए में पेट्रोल डीजल, 45 साल की रिकॉर्ड बेरोजगारी जिसमें देश का हर दूसरा युवा बेरोजगार है, 50 साल की सबसे काम घरेलू बचत, 100 साला की सबसे बड़ी अमीर गरीब की खाई बना दिए तो पूरी फिल्म आ गई तो 400 का पेट्रोल डीजल और 1200 का सिलिंडर हो जायेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा आप ही बताइए जब ट्रेलर फ्लॉप है तो पूरी पिक्चर देखने की जरूरत ही क्या है? उन्होंने कहा कि प्रोपगैंडा के मध्यम से केवल पगड़ी और तरह तरह के वेशभूषा पहन कर गारंटी देने वाले मोदी देश को यह बताएं कि उनकी पिछली गारंटियों का क्या हुआ जिसमें उन्होंने 2 करोड़ रोजगार , विदेशों से कालाधन, किसानों की आय दुगुनी और हर लरिवार को घर का वादा किया था? बार बार पैकिंग बदल कर एक्सपायरी माल बेचने में उस्तादी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है जिसके माध्यम से बीजेपी उगाही कर रही है और उन्होंने कहा कि 180 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली कंपनी बीजेपी को 1100 करोड़ का चंदा कैसे दे रही है या ईडी सीबीआई की जांच किसी कंपनी पर शुरू होती है और 10 से 15 दिनों बाद करोड़ों रुपए वें कंपनियां बीजेपी को देती हैं और जांच बंद हो जाती है, यह बताने को काफी है कि यह विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है।
कटिहार के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से अपील की है कि बिहार का सबसे बड़ा योगदान इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में रहेगी और कटिहार सहित सीमांचल के सभी इलाकों के विकास के लिए हम काम करेंगे और उन्होंने कटिहार से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तारिक अनवर को विजयी बनाने का आह्वान किया।