पटना 19 अप्रैल 2024

आज 29 बिहार बटालियन एनसीसी अन्तर्गत बी०डी० कॉलेज, पटना में एन०सी०सी० इकाई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पटना ग्रुप एन०सी०सी० के ग्रुप समादेष्टा, ब्रिगेडियर टी० वी० प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ। सर्वप्रथम ग्रुप समादेष्टा को कैडेटों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य डॉ विवेकानंद सिंह, ब्रिगेडियर टी० वी० प्रवीण , कर्नल आनंद प्रकाश सिन्हा डॉ सरोज कुमार एवं ले० राहुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

निरीक्षण के दौरान कैडेट मुस्कान मिश्रा के द्वारा राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका पर फ्लैग एरिया ब्रीफिंग दिया गया। वही कैडेटो की टीम ने सेल्फ डिफेंस डेमो, ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस एवं कैडेट अनुज कुमार ने पावर पॉइंट प्रजेंट के माध्यम से कॉलेज एनसीसी द्वारा आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धि के बारे में बताया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कैडेटों को एनसीसी ट्रेनिंग से जीवन शैली में सकारात्मक ऊर्जा आने का रास्ता बताया साथ ही कहा की अनुशासित युवा ही मजबूत राष्ट्र निर्माण कर सकता है। मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर टी० वी० प्रवीण ने व्यक्तित्व विकास, अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कैडेटों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर टी० वी० प्रवीण ने कॉलेज एनसीसी गतिविधियों एवं कैडेटों के कार्य को काफी सराहना की, साथ ही प्राचार्य एवं ग्रुप समादेष्टा ने कैडेटों के लिए बैंड इंस्ट्रूमेंट को अनावृत किया आने वाले समय में यहां के कैडेट बैंड प्रशिक्षण ले कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर पाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन ले० राहुल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.