रजौली,नवादा,19 अप्रैल 2024
लोकसभा सीट हेतु रजौली विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में कुल 45.38% लोगों ने मतदान किया. सुबह-सुबह जब रजौली में मतदान शुरू हुई तो सवैयाटांड़ पंचायत के सिमरातरी उर्दू विद्यालय स्थित बूथ संख्या 323 एवं चितरकोली पंचायत के गढ़ दिबौर के पंचायत भवन स्थित बूथ संख्या 337 के ईवीएम में खराबी आ गई थी. जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन द्वारा नए ईवीएम की व्यवस्था कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू किया गया. हालांकी इस दौरान मतदान की प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक बाधित रही थी.
रजौली विधानसभा का कंट्रोल रूम प्रखण्ड परिसर स्थित सभागार में बनाया गया था. जहां से एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ अनिल मिस्त्री एवं बीपीआरओ राजन कुमार के अलावे अन्य दर्जनों कर्मी क्षेत्र के सभी बूथों पर हो रहे गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करने में लगे हुए थे. लोकसभा मतदान के लिए रजौली विधानसभा में कुल 338 बूथ बनाये गए थे, जिनमें 102 नक्सल प्रभावित बूथ,161 संवेदनशील बूथ एवं 75 सामान्य बूथ बनाये गए थे. वहीं इंटर स्कूल रजौली स्थित बूथ संख्या 288 को पिंक बूथ एवं हरदिया के प्राथमिक विद्यालय के दक्षिणी भाग स्थित बूथ संख्या 316 को दिव्यांग बूथ बनाया गया था. जहां दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई थी. रजौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 337441 थी,जिनमें 174766 पुरुष,162656 महिलाएं एवं 19 थर्डजेंडर शामिल थे. लोकसभा चुनाव में नए एवं पुराने मतदाता समेत दिव्यांगजन काफी उत्साहित दिखाई दिए. मध्य विद्यालय रजौली स्थित बूथ संख्या 246 में सब-रजिस्ट्रार नरेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे.वहीं एक हाथ होने के बावजूद पुरानी बस स्टैंड के ओंकार मिस्त्री भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया एवं पोस्टऑफिस गली से पहली बार मतदान करने आई सिमरन कुमारी भी अपनी मां के साथ मतदान कर काफी खुश दिखाई दी. बूथ पर पहुंचे मतदाताओं ने विकास के नाम पर वोट देने की बात कही.मतदान के दौरान सुबह में ज्यादा लोग बूथों पर पहुंचे.वहीं जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बूथों पर भीड़ छंटने लगी और मतदान प्रतिशत की बढ़ती रफ्तार धीमी हो गई.मतदाताओं ने गर्मी एवं धूप में लम्बी-लम्बी कतारों में रहकर मतदान किया.वहीं कई लोगों ने शाम 4 बजे के बाद बूथों पर पहुंच मतदान करने पहुंचे, तो मतदानकर्मियों द्वारा मतदान का समय समाप्त होने की बात कहकर वापस घर भेज दिया गया.