,कौआकोल,नवादा ,24 अप्रैल 2024
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवादा के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कौआकोल प्रखण्ड पहुंचकर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कार्यालय में व्याप्त गड़बड़ियों पर काफी रोष जताया एवं कर्मियों को कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दरम्यान डीएम ने प्रखण्ड कार्यालय,अंचल कार्यालय,प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय,प्रखण्ड पँचायत कार्यालय,बीआरसी भवन,प्रखंड कृषि कार्यालय,मनरेगा,बाल विकास परियोजना कार्यालय,कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। सूचना के बावजूद अंचल अधिकारी,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन बन्द करने का भी आदेश दिया। डीएम ने कहा कि विभागीय कार्यों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों से पूरी ईमानदारी से जनहित कार्यों का निपटारा करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने प्रखण्ड के धरोहर के रूप में स्थापित जेपी आश्रम सोखोदेवरा पहुंचकर वहां जेपी निवास,केवीके आदि का अवलोकन किया। मौके पर डीएम के स्टेनो आनन्द किशोर,बीडीओ सुनील कुमार चाँद समेत अन्य लोग मौजूद थे।