बाढ़,24 अप्रैल 2024

जनता दल यूनाइटेड के कर्पूरी सभागार में एनडीए द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को सभा को संबोधित करने के लिए मुंगेर पहुंच रहें हैं।जिसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज तथा राजद के युवराज, पढ़ते हैं कि नहीं पढ़ते हैं, कुछ भी बोलते रहते हैं।

पत्रकारों ने जब पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा नही कर रहे हैं। दोनो के बीच खट-पट तो नही है, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नही है। सभी लोग अलग अलग कंसचीचुएंसी को देख रहे हैं। नीतीश कुमार का अपना इंपैक्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना अलग इंपैक्ट है, इसलिए दोनों अलग अलग जगह पर जाते हैं। पत्रकारों द्वारा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर भी सवाल किए गए। पत्रकारों ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच से 17 लाख रोजगार देने की मांग कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि महिला उद्यमी विकास योजना के तहत मुख्यमंत्री ने एक एक महिला को 10 लाख रुपया रोजगार के लिए दिया जा रहा है जिसमें 5 लाख सब्सिडी है तथा 5 लाख रुपए वो 5 साल में चुका सकते हैं। उन्होंने कहा कि 94 लाख परिवार को रोजगार के लिए 2-2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई है। मौके पर जदयू के वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.