रजौली,नवादा ,25 अप्रैल 2024
थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भाईजी भित्ता गांव में एक पति शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट से परेशान पत्नी ने थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.बिहार में शराब बंदी के आठ वर्ष पूरे होने वाले हैं.प्रखण्ड क्षेत्र के बहुत से लोगों ने शराब को त्यागकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य निर्माण में जुट गए हैं.वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं,जो शराब के नाम जहरीली शराब का सेवन कर अपने व अपने बीवी-बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं.

हालांकि पुलिस भी थाना क्षेत्र में शराब सम्बंधित गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.फिर भी शराब का निर्माण,सेवन,परिवहन व बिक्री गुपचुप तरीके से दूर-दराज के गांवों व जंगली क्षेत्रों में जारी है.भाईजी भित्ता गांव निवासी शराबी पति से परेशान पत्नी ने थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.पीड़ित महिला ने बताई कि उसके पति भोला यादव प्रत्येक दिन शराब का सेवन करता है.साथ ही शराब के नशे में घर आता है व मेरे साथ लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट करता है.साथ ही कही कि मेरे पति द्वारा अक्सर जान से मारने की धमकी दी जाती है.पीड़ित महिला को संदेह है कि किसी दिन शराब के नशे में उसका पति कभी भी हत्या जैसा संगीन जुर्म कर सकता है.अपने पति के करतूतों से तंग आकर पीड़ित महिला ने बुधवार की शाम को डायल 112 की पुलिस टीम को कॉल की.डायल 112 की टीम ने शराबी पति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया.वहीं पास में रहे 500 एमएल महुआ शराब भी बरामद किया.शराबी पति को डायल 112 की टीम थाने लेकर आई.वहीं पीड़ित पत्नी ने थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा उसके पति के विरुद्ध शिकायत के आलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.वहीं शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.