मुंबई ,26 अप्रैल 2024
टीवी रियलिटी शो से फेमस हुई मॉडल अभिनेत्री आयशा खान मुश्किलों में घिरने जा रही हैं। उनके ऊपर फ़िल्म निर्माता निर्देशक इसरार अहमद कोर्ट में धोखाघड़ी ( भरोसा तोड़ने ) का केस करने जा रहे हैं।

बीती शाम मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निर्देशक इसरार अहमद ने बताया कि विगत दिनों हमने एक वीडियो सॉन्ग वो था मेरे शहर में शूट किया था जिसका वीडियो आयशा खान और समीर मार्क के ऊपर फिल्माया गया था । वो वीडियो सॉन्ग आज रिलीज हो गया लेकिन उस वीडियो एलबम की मुख्य अभिनेत्री आयशा खान इसके किसी भी प्रोमोशनल इवेंट में सूचना देने के बावजूद नहीं शामिल हो पाई,

जबकि उनसे बराबर इससे सम्बन्धित बात चीत में बताया भी गया था और उनके पास में सारे इवेंट की सूचना पूर्व से ही था , और हम लगातार टच में बने हुए भी थे , इसरार अहमद ने बताया कि आयशा खान को इस गाने से सम्बंधित एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार पूरा पेमेंट निर्माता की तरफ से क्लियर कर दिया गया है ,लेकिन आयशा खान अपने वादे के अनुसार गाने के प्रोमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हैं और ना ही वे अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस गाने को शेयर ही कर रही हैं जैसा कि उस एग्रीमेंट में वर्णित है। एग्रीमेंट में यह साफ साफ लिखा गया है कि वो अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गाने और उससे सम्बन्धित रिल्स/वीडियो बनाकर प्रोमोशन करेंगी लेकिन गाना रिलीज हो जाने के बावजूद उन्होंने एक भी प्रोमोशनल इवेंट में हिस्सेदारी नहीं किया और ना ही उन्होंने किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे गाने से सम्बंधित कुछ भी शेयर ही किया है ।

यह हमारे साथ आयशा के हुए एग्रीमेंट की नियमों के विरुद्ध है और उसी शर्तों के अनुसार हम उन्हें अब कोर्ट में ले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है लेकिन पता नहीं उनके तरफ से अब कोई एजेंसी बात कर रही है और हमसे ही एग्रीमेंट के पेपर मांगे जा रहे हैं जबकि हमने पूर्व में ही एक कॉपी आयशा को उपलब्द्ध करा दिया था । उनके इस अनप्रोफेशनल रवैय्ये और भरोसा तोड़ने , वादा करके मुकर जाने की सूरत में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी हम कोर्ट में अर्जी लगाने वाले हैं । इस वीडियो एलबम की लेखिका अमीना इसरार और अभिनेता समीर मार्क भी निर्देशक इसरार अहमद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे ।