पटना 26 अप्रैल 2024
बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 राजभूषण निषाद चैधरी के नामांकन समारोह में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों जगहों पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माता सीता की पावन जन्मभूमि पर जन्म लेने वाला हर व्यक्ति आदर का पात्र है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा का यह चुनाव दो धारा के बीच है, एक तरफ राजद-कांग्रेस की बेमेल गठबंधन है जो सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करती है और सत्ता को कमाई का साधन मानती है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जो शोषित-वंचित की तरक्की के लिए दिनरात तत्पर रहते हैं। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि परिवारवाद की मानसिकता रखने वाले लोग कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते हैं। सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को ऐसे दोमुहें लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी देवेश चन्द्र ठाकुर के अद्भुत कार्यक्षमता और अनुभव की कायल पूरा बिहार है। हमें विश्वास है कि वें सीतामढ़ी के लिए बेहतर काम करेंगे। नीतीश कुमार जी ने जद(यू0) की ओर से सबसे पहले जिस उम्मीदवार की घोषणा की थी, वो देवेश चन्द्र ठाकुर थे। चुनाव में लोग कई तरह के समीकरण की बात करते हैं लेकिन हमारा मानना है कि जब आपके भीतर सेवा की भावना प्रबल होती है, तब सारे समीकरण ध्वस्त हो जाते हैं और जीत सेवाभावना की होती है।साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन का मुख्य एजेंडा जनता के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार करना है और बीते वर्षो में हमने बिहार की तरक्की के लिए जो काम किए हैं उसी के आधार पर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने निकलें हैं लेकिन आश्चर्य का विषय है कि विपक्षी पार्टी राजद इस चुनाव में अपने 15 साल के कार्यकाल की चर्चा तक नहीं कर रही है। इसकी असली वजह यह है कि जंगलराज और भ्रष्टाचार राजद के शासनकाल की एकमात्र पहचान रही है। बिहार की जनता ने जंगलराज के काले दौर को झेला है, जंगलराज स्थापित करने वालों के बहकावे में जनता अब नहीं आएगी।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव नए पीढ़ियों की दशा और दिशा को तय करेगा। मोदी-नीतीश की जोड़ी के नेतृत्व में हम ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने निकले हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में यह साबित किया है कि विकास के प्रति एनडीए की सोच में कोई खोंट नहीं है इसलिए एनडीए प्रत्याशी को दिया गया प्रत्येक वोट बेहतर भविष्य के निर्माण में निर्णायक साबित होगा।