मुंबई ,26 अप्रैल 2024
रामधारी सिंह “दिनकर” जी की पुण्य तिथि के अवसर पर 24 अप्रैल बुधवार को द पुअर थिएटर कंपनी द्वारा आयोजित सुरभि रूरल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी बेगूसराय की नई एकल नाट्य प्रस्तुति, रामधारी सिंह “दिनकर” की कालजयी रचना “रश्मिरथी” का वेदा ब्लैक बॉक्स, वेदा फैक्टरी ,आराम नगर पार्ट 2, अंधेरी पश्छिम, मुम्बई में मंचन किया गया।
निर्देशक हरीश हरिऔध ने इस पूरे खंड काव्य को अपने एकल अभिनय से सारे दर्शक को 1 घंटा 15 मिनट तक बांधे रखा।
दर्शक कर्ण के चरित्र के साथ घटित घटनाक्रम में डूबे रहे। लाइव संगीत सदा मुलिक ने किया ।आशीष कुलकर्णी के पार्श्व संगीत ,आशुतोष दुबे की मंच व्यवस्था और संजय सोनू की प्रकाश परिकल्पना पूरे मंचन में आकर्षण बना रहा।
मंच संचालन जयंत गाडेकर ने किया ।इस अवसर पर जयंत गाडेकर ने 2011 में सुरभि की स्थापना से अवतक की रंगमंचीय गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और दर्शकों को अपनी संचालन क्षमता से थोड़ा थोड़ा गुदगुदाते रहे।
द पुअर थिएटर कंपनी मुंबई के दुर्गेश कुमार और हिमांशु तलरेजा ने इस अवसर पर प्रसिद्ध सिने अभिनेता संजय मिश्रा , विनीत कुमार , हेमंत पांडेय ,श्री श्याम पाठक , विनीत शर्मा एवं दीपराज राणा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भी सुरभि के सभी कलाकारों का उत्त्साह वर्धन किया ।
ज्ञात हो पिछले 15 अप्रैल 2024 को “नट रंगभूमि थिएटर सोसाइटी मुम्बई द्वारा भी इसकी पहली प्रस्तुति इसी जगह पर आयोजित की गई थी जिसके मुख्य अतिथि सीने अभिनेता दीपक काज़ीर केजरीवाल और रवि झांकल जी थे।