दरभंगा,27 अप्रैल 2024

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बारातियों के पटाखे से लगी आग की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अचानक हुए सिलेंडर विस्फोट से डीजल के स्टॉक में आग लग गई और एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई ।

मृतकों में तीन वयस्क और तीन बच्चे शामिल हैं. घटना अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव की है। बताया जा रहा है कि जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी । शामियाना एवं बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था । बारातियों ने पहुंचने पर जमकर पटाखेबाजी की जिससे शामियाने में आग लग गई । देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया और इसी दौरान वहां रखे सिलेंडर में भी आग लग गई और विस्फोट कर गया। बताया जा रहा है कि सिलेंडर विस्फोट के बाद आग ने विकराल रुख तब अख्तियार कर लिया जब रामचंद्र पासवान के घर के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई । इससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी, राजीव रौशन ने पुष्टि करते हुए बताया जांच के लिए टीम रवाना हो गई है. इस घटना में तीन मवेशियों की भी मौत हुई है।

अग्निकाण्ड से मृत लोगों के परिवार से मुलाकात कर डी.एम ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्री रौशन ने कहा दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखण्ड के मोतीपुर पंचायत अन्तर्गत अंटोर में रात्रि में काफी दुःखद घटना घटी है। इस घटना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों, जिसमें बच्चें भी शामिल है, इस अग्नि काण्ड से दुःखद मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी दरभंगा ने संवाददाता से कहा दुःखद घटना की सूचना प्राप्त होते ही मै और वरीय पुलिस अधीक्षक, जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ डी. एम.सी.एच आकर पीड़ित परिवार से घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया है। मृत लोगों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा प्रभावित परिवार को इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए भगवान शक्ति प्रदान करें। और आगजनी की घटनाओं का प्रभावी रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों में फायर सेफ्टी ऑडिट करने हेतु एक जाँच का भी गठन किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.