औरंगाबाद ,03 मई 2024
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
इसी क्रम में आज नबीनगर एसी-221 में बूथवाइज टीमों ने घर-घर घूमकर लोगो को जागरूक किया। बूथ संख्या। 174, 175, 176, 178, 179, 180, 181, 182, 183, 184, 221, 222, 228, 229 में टीमों द्वारा दौरा किया गया।
बारुण प्रखंड के पंचायत जानकोप गाँव कुशा में सभी सदस्य और सीएम तेतरी जी और बीके संजू जी के साथ मतदाता जागरूकता एवं जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ कराया गया जिसमे बीआरपी रीता जी, सभी सदस्य दीदी उपस्थित सभी जीविका दीदी शामिल हुई।
हसपुरा प्रखंड के ईश्वर स्वयं सहायता समूह कोइलवन सीएम के साथ मतदाता जागरूकता हेतु ,जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ दिलायी एवं रैली निकासी गई जिसमें जीविका दीदी शामिल हुई।