वाल्मीकिनगर, 04 मई 2024

वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य सड़क पर काली मंदिर के निकट सिंचाई विभाग उत्तर-प्रदेश के वायरलेस सेट का टावर शुक्रवार की शाम गोल्ड मोहर पेड़ के मोटी टहनी गिरने से ध्वस्त हो गई।गनीमत रही कि उक्त टावर पेड़ के डालियों में उलझ कर रह गया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

विदित हो कि उक्त वायरलेस टावर के माध्यम से पूर्व में गंडक बराज से निकलने वाले पानी का अपडेट उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को दिया जाता था।जिसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा पूर्व में दो कर्मचारियों को पदस्थापित किया गया था।परंतु विगत कुछ वर्षों से कर्मी नहीं होने के कारण उक्त भवन और टावर जर्जर स्थिति में पहुंच गया है।प्राप्त सूचना के अनुसार डिजिटल युग होने के कारण उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के द्वारा यहां पदस्थापित दोनो कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है।तब से उक्त भवन और टावर को देख रेख करने वाला कोई नहीं है।जिस कारण उक्त भवन जर्जर स्थिति में है।वहीं आस पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों में मनोज कुमार,सुनील कुमार,उमेश कुमार आदि ने बताया कि शुक्रवार की शाम अचानक से गोल्ड मोहर पेड़ की टहनी वायरलेस सेट के टावर पर गिरने से टावर टूट कर गिर गया।जिसे देखने वाला कोई नहीं है।कुछ वर्ष पुर्व यहां कुछ सरकारी कर्मचारी रहा करते थे।जो अब नहीं रहते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.