पटना 05 मई 2024
बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बयान जारी कर कहा कि चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तीन चरणों के सारे लोकसभा क्षेत्रों में हमें जाने का मौका मिला और इस दौरान हमें प्रदेश की जनता में गजब का उत्साह दिखा है। सभी सीटों के जमीनी माहौल को देखकर हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि इस बार सभी 40 लोकसभा सीटें एनडीए की झोली में जाएगी। पहले व दूसरे चरण में आम जनता का रुझान एनडीए की तरफ था और तीसरे चरण में भी एनडीए सबसे आगे है। कई सीटों पर तो विपक्ष का उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। जमीनी हकीकत यह है कि चुनावी मैदान में विपक्ष पूरी धराशायी हो चुका है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमलोग बड़े अंतर से यह चुनाव जीत रहे है, 4 जून को सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनकल्याण के क्षेत्र में इतने काम किए हैं की उसकी चर्चा करने के लिए पूरा दिन भी काफी नहीं है। दूसरी ओर हमारे विपक्षी हैं जिनके पास गिनाने के लिए अपने काम नहीं है इसलिए हमारे नेता के कामों का झूठ श्रेय ले रहें हैं। लेकिन बिहार की होशियार जनता हकीकत को अच्छी तरह से जानती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विरोधी दल के लोग लाख कोशिश कर लें, वे बिहार की जनता को अपने भ्रमजाल में नहीं फंसा सकते हैं। प्रदेश की जनता का वोट नए बिहार और नए भारत के लिए होगा। बिहार सहित पूरे देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है और श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार रिकाॅर्ड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।