वाल्मीकिनगर 05 मई 2024

।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है। आए दिन ये वन्य जीव ग्रामीण क्षेत्र सहित जंगली मार्ग पर चहलकदमी करते सुनने या देखने को मिल जाता है।

इसी क्रम में शनिवार की शाम तकरीबन 8 बजे बगहा से वाल्मीकिनगर आते समय कुछ राहगीरों को अचानक चमईनिया मोड़ के समीप एक तेंदुआ को चहलकदमी करते देख भएभित हो गए।राहगीरों में राजेश कुमार और किशोर कुमार ने बताया कि बगहा से लौटे समय देर शाम को चमैनिया मोड़ के पास बीच सड़क पर एक तेंदुआ को देख हम लोग काफी डर गए।हालांकि वह तेंदुआ सड़क पर चहलकदमी करते हुए जंगल की ओर निकल गया।इस बाबत भेडिहारी वन क्षेत्र के वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी सामान्य घटना है।ग्रामीण हमेशा सतर्क हो कर जंगल को पार करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.