बिहारशरीफ,10 मई 2024

बिहारशरीफ के वार्ड नं 51 बड़ी तकिया कला मोहल्ले में आज सुबह 24 घंटे के अखंड कीर्तन के आयोजन को लेकर 101 महिलाओं और बच्चियों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़े के साथ निकली यह शोभायात्रा मोहल्ले से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंची। जहाँ से कलश में जल भरकर महलपर होते हुए बड़ी तकिया कला मोहल्ला स्थित बाबा रघुनंदन स्वामी के कुटिया के पास पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा के समापन के बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा कलश की स्थापना की गई। कलश स्थापना के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन पाठ शुरू हो गया।

इस अवसर पर ग्रामीण रामदास केवट ने बताया कि कलश शोभायात्रा के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन पाठ शुरू किया गया है। अखंड-कीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

इस अखंड कीर्तन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कलश यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह देखते ही बनता है। वहीं, कीर्तन को सफल बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण भी तन-मन से सहयोग करते नजर आए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सुख-शांति के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। शनिवार के दिन अखंड कीर्तन का समापन होगा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं संध्या में आरती का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में कामेश्वर केवट, अर्जुन केवट, राम केवट, सुजीत केवट, कपिल केवट, रंजीत केवट, विकास कुमार, नीतीश कुमार, प्रशांत साहनी, प्रदूम साहनी, सुजीत कुमार साहनी, के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण लगे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.