सहरसा,19 मई 2024

शहर के शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के बीच छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्यान्य प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। उसी कड़ी में प्रयास के द्वारा निशुल्क क्विज प्रतियोगिता कहरा ब्लॉक रोड स्थित बीएससी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें वर्ग 3 से वर्ग 8 तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर मॉडर्न स्पेशल इंग्लिश पुस्तक के लेखक विवेक यादव एवं स्कूल डायरेक्टर अविनाश शंकर द्वारा निर्देशित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विवेक यादव के द्वारा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। अविनाश शंकर ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में सभी वर्ग के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निशुल्क तैयारी कराई जा रही है।जिसके कारण ग्रामीण एवं शहर के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा रहा है।वही मेधावी गरीब छात्राओं को काफी सहूलियत हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास के द्वारा उठाये गए कदम से छात्र छात्राओ एवं अभिभावकों के बीच बहुत हर्षोल्लास है। इस अवसर पर विजेता बच्चों में मीनाक्षी कुमारी, आदर्श कुमार, अंश कुमार, बर्षा कुमारी, अनुष्का कुमारी ने पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात प्रयास संस्था की सराहना की। साथ ही कहा कि इस तरह की आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों की सफलता पर गर्व की अनुभूति होती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.