गया,19 मई 2024
मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई मनरेगा योजना अधिकारियों व बिचौलियों के लिए चारागाह बना हैं। कुछ इसी तरह का वाक्या जिले के बाराचट्टी प्रखंड के दिवानियां पंचायत में सामने आया है ।जहां तीन साल पूर्व किए गए कार्य को ही दूसरा नाम देकर राशि निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि पंचायत की तिलैया गांव स्थित निमिया आहार पर वृक्षारोपण किया गया था।देखरेख के अभाव में अधिकांश वृक्ष अंतिम सांसें गिन रहे हैं।वहीं इसी आहार के पूर्वी भाव से लेकर मिट्ठू यादव के घर तक पेड़ लगाने की तथा मिट्टी कार्य का नाम देकर योजना की सारी राशि निकासी कर लिए जाने की बात उजागर हुई है। इस काम को अंजाम देने के लिए जो राशि खर्च की गई है उक्त रकम तीन लाख छह हजार510 की है। तथा 1288 मजदूरों का श्रम दिवस दिखाई गई है।बता दें कि पूर्व में भी इस पंचायत में इस योजना के तहत मजदूरों के बजाय जेसीबी से काम करने व गलत नाम पर राशि निकासी का मामला सामने आ चुका है। बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक रेंग नहीं रहा है और विभाग के अधिकारियों ने लूट की खुली छूट मचा रखी है।