औरंगाबाद,20 मई 2024

नवबिहार दूत के स्थानीय सम्पादक राधाकांत देव के पिता रामबहादुर देव का बीते रविवार को निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। स्व० रामबहादुर देव मूलत: बिहार के खगड़िया जिले के निवासी थे।

उनका निधन बड़े पुत्र राधाकान्त देव के देवघर स्थित आवास पर हुआ। अपने पीछे स्व० देव एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व० रामबहादुर देव बड़े ही धार्मिक और सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.