नवादा,20 मई 2024

नवादा पुलिस ने नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा को बरामद किया है। ये सभी ठग बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में घूम-घूमकर सोने चांदी के दुकानदारों को पहले असली सोना दिखाकर भरोसे में लेते थे और बाद में नकली सोना का बुरादा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने सभी ठगो को अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव स्तिथ टेंपू स्टैंड से गिरफ्तार किया है ।पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग ओडिशा के जाजपुर के रहने वाले हैं। कोलिंग नगर थाना क्षेत्र के दशमनीय गांव के राजकुमार पोदान, टिंकू पोदान, त्रिलोकिया जना,सुमैन पोदान और चंद्रो मुंडा शामिल है। पुलिस ने इन ठगो के पास से 05 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है।

मामला 19 मई का है, इस दिन ओडिशा के दो लोगों ने ज्वेलरी शॉप में असली बताकर नकली सोने का बुरादा बेचा था। जब इस फर्जीवाड़ा का पता चला तो पुलिस ने छानबीन के लिये एसआईटी का गठन किया। जांच टीम ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया।इस संबंध में ओडिशा के दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब दोनों की पुलिस ने तलाशी ली, तो उनलोगों के पास से असली सोने का 05 ग्राम बुरादा, नकली सोने का 500 ग्राम बुरादा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed