पटना 20 मई 2024
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार की शाम विशेष विमान से पटना पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के लिए निकाल गए. जहां पीएम मोदी ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी और उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की.
सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अटल सभागार में चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से घूम-धूम कर बात की और उनको स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स दिये.
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से उनका हाल-चाल पूछा और चुनाव के तनाव भरे दौरे में उनको ऊर्जा दी. वहीँ अब मंगलवार को प्रधानमंत्री सीवान और पूर्वी चंपारण में आयोजित चुनावी जनसभा के लिए रवाना हो जायेंगे.